अंबागढ़- चौकी जनपद उपाध्यक्ष की वसूली: महिला सरपंच ने अफसरों से की कार्रवाई की मांग, लेन-देन का वीडियो वायरल

मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जनपद में विराजमान जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी के द्वारा ग्रामीण सरपंचों से अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है।

Updated On 2025-08-06 17:33:00 IST

शिकायत करती महिला सरपंच 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जनपद में विराजमान जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी के द्वारा ग्रामीण सरपंचों से अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के आदिवासी महिला सरपंच ने उपाध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे वसूली की वीडियो बनवाया। अब इसकी लिखित शिकायत मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारियों को की गई है।

उल्लेखनीय है कि ,अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला सरपंच नीलिमा ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत व उनके साथ हो रहे ब्लैकमेलिंग तथा वसूली से जुड़े शिकायत और वीडियो क्लिप प्रेषित किया है। आदिवासी महिला कोरचाटोला की प्रधान नीलिमा ठाकुर ने शिकायत मे कहा है कि अंबागढ़ चौकी जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी बीते कई दिनों से 70 हजार रुपए की मांग कर रहा हैं। वह इस ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है। उपाध्यक्ष के द्वारा फिर से तत्काल 40 हजार की मांग पर 4 अगस्त सोमवार को जनपद पंचायत अंबागढ़- चौकी के परिसर में बुलाकर 15 हजार नगद लिया गया। इस ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े इस मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। 

कार्रवाई होनी चाहिए सुनिश्चित- अध्यक्ष
इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा कि, आदिवासी महिला सरपंच से ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला सामने आया है प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News