राजिम क्षेत्र के लिए खुशखबरी: 15 अगस्त से राजिम तक मेमू चलाने की तैयारी पूरी

नवा रायपुर-धमतरी-राजिम रेललाइन परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 15 अगस्त तक इसके शुरू होने की संभावना है।

Updated On 2025-07-08 11:58:00 IST

File Photo 

रायपुर। नवा रायपुर-धमतरी-राजिम रेललाइन परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 30 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण सिन्हा ने अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित रेललाइन का निरीक्षण किया था। इस खंड में गेज कन्वर्जन, मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

रेल संरक्षा आयुक्त, सीआरएस द्वारा निरीक्षण और अनुमति मिलने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेन संचालन की शुरुआत की जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राजिम तक ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है बारिश अगर बांधा न बने तो 15 अगस्त तक इसके शुरू होने की संभावना है।

यात्री बढ़ने की उम्मीद
इस समय रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसे आगे बढ़ाकर राजिम तक ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को इस रूट पर पहली बार रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रेन चलाई गई थी। फिलहाल इस खंड में हर माह लगभग एक हजार यात्री यात्रा कर रहे हैं। राजिम तक ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है। स्थानीय लोगों के लिए यह रेलसेवा एक बड़ी राहत साबित होगी और क्षेत्रीय संपर्क को भी मजबूती मिलेगी। वर्तमान में राजिम स्टेशन के दोनों छोर पर अतिक्रमण है। जिसे हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात की जा रही है। अफसरों के अनुसार यात्री ट्रेनें चलाने में रेलवे को परेशानी नहीं है। इसके अलावा अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कनवर्जन कार्य प्रगति पर है। दिसंबर में धमतरी तक ट्रेन शुरू करने की बात कही जा रही है। हांलाकि पूरी तरह से धमतरी तक रेल सेवा शुरू करने के लिए 2026 का ही लक्ष्य रखा है।

Tags:    

Similar News