सियादेवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा: रपटे पर पानी के तेज बहाव में बहे दो युवक

मां सियादेवी मंदिर दर्शन और प्राकृतिक झरने का आनंद लेने पहुंचे दो युवक रपटे पर बह रहे तेज पानी के बहाव में उतर गए और बहने लगे।

Updated On 2025-08-18 11:48:00 IST

मां सियादेवी मंदिर के पास पुल को पार करते हुए दो युवक बह रहे

बालोद। लगातार बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसका असर प्रसिद्ध दार्शनिक और पर्यटक स्थल मां सियादेवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी पड़ा है। मंदिर तक पहुंचने से पहले एक रपटे को पार करना पड़ता है, जो फिलहाल पानी में डूबा हुआ है। इसके बावजूद श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं, जिससे रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।

रविवार को मंदिर दर्शन और प्राकृतिक झरने का आनंद लेने पहुंचे दो युवक रपटे पर बह रहे तेज पानी के बहाव में उतर गए और बहने लगे। उन्हें बहता देख चारों ओर अफरा- तफरी मच गई और लोग चीखने- चिल्लाने लगे। सौभाग्य से, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना का वीडियो भी पर्यटकों ने बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सुरक्षा के दावे खोखले साबित
ग्राम पंचायत नारागांव के उपसरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि, मंदिर में प्राकृतिक झरने और मनमोहक सुंदरता के कारण इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। इस घटना ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि, इस घटना में दोनों युवकों को बचा लिया गया, लेकिन पर्यटकों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा देखा गया।

Tags:    

Similar News