7 नक्सलियों ने किया सरेंडर: दो पर है 50-50 हजार रुपये का ईनाम, भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने का प्रयास जारी

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत दो ईनामी नक्सली समेत 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है। सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

Updated On 2025-06-06 17:32:00 IST

7 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। अब तक इस अभियान में 991 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 50-50 रूपये ईनाम घोषित था। जिला प्रशासन की तरफ से नक्सल मार्ग में भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी नक्सलियों समेत 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी और दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर थे। दोनों पर 50-50 रूपये ईनाम घोषित था।

कई घटनाओं में थे शामिल
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 1 बोदली आरपीसी, 1 उतला आरपीसी, 2 पोमरा आरपीसी, 1 बेचापाल आरपीसी, 1 डुंगा आरपीसी और पल्लेवाया आरपीसी में सक्रिय थे। सभी नक्सली माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।


लोन वर्राटू के तहत मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास जारी
नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और शासन की पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है इसके लिए गांव- गांव जाकर संवाद कर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिसके चलते लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादी किया जा रहा है।

नक्सलियों को मिलेगी सरकारी सुविधाएं
नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 2 ईनामी सहित कुल 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से मिलने वाली सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।

इन 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी, (पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य-50 हजार ईनाम), दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य (50 हजार ईनाम), भोजा राम माड़वी (बोदली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य), लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम (उतला आरपीसी मिलिशिया सदस्य), रातू उर्फ ओठे कोवासी (बेचापाल आरपीसी मूलवासी बचाओं मंच सदस्य), सुखराम पोड़ियाम (पल्लेवाया आरपीसी अन्तर्गत करकावाड़ा जीआरडी सदस्य), पण्डरू राम पोड़ियाम (डुंगा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) है।

Tags:    

Similar News