आखिरी सावन सोमवार पर भक्तों का लगा ताता: कैलाशगिरी शिव मंदिर में विशेष पूजा- अनुष्ठान

राजधानी रायपुर के बसंत विहार कॉलोनी स्थित कैलाश गिरी शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन किया गया।

Updated On 2025-08-05 18:15:00 IST

कैलाश गिरी शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक और हवन पूजन हुआ 

रायपुर। एक महीने तक चलने वाले सावन पर्व का आखिरी सोमवार 4 जुलाई को था। ऐसे में इस खास मौके पर शिवालयों में बम-बम भोले का जयघोष सुनाई दिया। वहीं आखिरी सोमवार को बसंत विहार कॉलोनी स्थित कैलाश गिरी शिव मंदिर में महा रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन किया गया।

शाम को कैलाश गिरी बाबा को 56 भोग भी लगाया गया। विगत पांच वर्षों से कॉलोनी वासियों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि सावन सोमवार का बहुत ज्यादा महत्व है और पुराणों में वर्णन भी है कि भगवान शिव सावन के महीने में धरा धाम पर विराजमान रहते हैं और कण-कण में उनका ही अस्तित्व होता है।


हजारों भक्तों ने लिया महाभोज
कैलाश गिरी शिव मंदिर समिति द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनीवासियों के अलावा समीप स्थित गोंदवारा बस्ती एवं गोंगांव के भक्तों ने भी भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।


विधायक मोती लाल साहू ने कार्यक्रम को सराहा
कैलाश गिरी शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस पूजन अनुष्ठान में रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू भी शामिल हुए, उन्होने कैलाश बाबा के दर्शन किए तथा उन्होने मंदिर की साज-सज्जा एवं कार्यक्रम की व्यवस्था की सराहना की और मंदिर समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Tags:    

Similar News