पुलिस ने बरामद किया 115 गुम मोबाइल: इनमें आई फोन जैसे महंगे सेट भी शामिल, लोगों ने छोड़ दी थी उम्मीद

कोंड़ागांव जिले की पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइल फोन लोगों को वापस लौटाए। जिले में अब तक 1500 से अधिक गुम हुए मोबाइल वापस लौटाया गया है।

Updated On 2025-08-30 13:51:00 IST

गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान 

इसरार अहमद - कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंड़ागांव जिले की पुलिस ने शनिवार को गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए। मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। लोगों ने कहा कि, मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। वहीं एसपी के आदेश से साइबर सेल ने अभियान चलाकर एक महिना में ढूंढ 115 मोबाइल वापस लौटाए। अब तक 1500 से अधिक की गुम हुए मोबाइल वापस लौटाया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीबन 25 लाख रुपए है। आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, वीवो जैसी महंगी मोबाइल के साथ बड़ी संख्या में लाखों रुपए के मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि, जिले में साइबर सेल और थाना चौकी में गुम हुए मोबाइलों के संबंध में लगातार आवेदन मिले रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा साइबर सेल की टीम को उनके दैनिक कार्यों के साथ गुम हुए मोबाइलों के खोजबीन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिस पर उन्हें सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने 25 लाख के गुम मोबाइल को लौटाया है।


मोबाइल फोन संभालकर रखने की अपील
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला बस्तर, बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सीमावर्ती राज्यों उड़ीसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना से रिकवर किया गया है। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वनप्लस, वीवो, रेडमी, सैमसंग के महंगे सेट भी है। पुलिस ने मोबाइल लौटाने के दौरान लोगों को मोबाइल संभाल कर रखने की समझाइश दी गई। मोबाइल को उपयोग करने से पहले एक बार उन्हें फार्मे जरूर करें। कई मोबाइल स्वामी ने बताया कि, वे अपने मोबाइल वापसी की उम्मीद खो चुके थे, वे उन्हें दोबारा पाकर कोण्डागांव पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

मोबाइल खरीदते समय बिल अवश्य ले: एसपी
एसपी ने कहा कि, अगर किसी अन्य लोगों का मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी थाना में जाकर जमा करें। मोबाइल खरीदते समय समय बिल आवश्य ले। सायबर अपराध घटित होने के स्थिति में हेल्प लाईन नम्बर 1930 और सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/Hindi/Defaulthn.aspx पर शिकयात दर्ज कराने के साथ अपने निकट पुलिस थाना में सूचना देने की अपील की।

Tags:    

Similar News