नगर पंचायत और पुलिस साथ-साथ: अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियाें पर बरती जाएगी सख्ती, सामान दुकान के बाहर नहीं निकालने के निर्देश

राजधानी रायपुर के खरोरा में नो-पार्किंग और बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर नगर पंचायत और पुलिस ने की औचक कार्रवाई हुई। अब चेतावनी के बाद होगी सख्त कार्रवाई।

Updated On 2025-05-22 18:10:00 IST

नगर पंचायत और पुलिस की सख्ती 

सूरज सोनी - खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में नगर पंचायत ने सुसज्जित सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत अमला हरकत में आई है। गुरुवार को नगर पंचायत खरोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सोनी थाना प्रभारी दीपक पासवान अपने अमले के साथ नगर के मुख्य मार्ग जहां नवीन रोड का निर्माण रोड डिवाइडर के साथ किया गया है।

नो-पार्किंग पर खड़ी थी गाड़ियां
इस औचक निरीक्षण के चलते लीगों का जो हमेशा की तरह बेतरतीब खड़ी कंडम गाड़ियों को रोड में बिना पार्किंग के बेवजह पाया गया। लेकिन पहली बार है इसलिए लोगों को और गाड़ी मालिकों के साथ-साथ अपने दुकान के सामने ज्यादा सामान बाहर ना निकलना व बिना काम गाड़ियों को रोड में ना खड़ी करने की समझाईश के साथ चेतावनी दी गई, और दोबारा ऐसा पाया गया। जिसमे यातायात बाधित हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी आम जन को भी दी गई है।


विधायक अनुज शर्मा के प्रयास
विधायक अनुज शर्मा की अथक प्रयासों के बाद रोड निर्माण कार्य को संपन्न किया गया, वो इस लिय की लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान की जा सके। लेकिन इसे नियमों तक में रखकर काम करने से करोड़ो रुपए खर्च करके भी लोगों सुविधा नहीं दे पाने से कोई मतलब नहीं है। इसलिए चेतावनी देने के बाद कार्यवाही भी जरूरी है, अचानक निरीक्षण से नगर के लोगों में खुशी है तो वही नगर के बीचोबीच गाड़ी खड़ी करने वालों में मायूसी दिखी।

ये रहे उपस्थित
नगर के गणमान्य नागरिकों का कहना है कि, ऐसे चलानी कार्यवाही होते रहना चाहिए। जिससे लोगो को कानून कायदा की जान कारी रहती है। इस निरीक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी होरी सिंग ठाकुर, खरौरा थाना प्रभारी दीपक पासवान, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन पार्षद गणों में जय प्रकाश वर्मा, राकेश देवांगन अन्य पार्षद नगर पंचायत के कर्मचारी और एएसआई संत कुमार बाघमारे अपने अमले के साथ उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News