कवर्धा में खुला निशुल्क कोचिंग सेंटर: भोरमदेव विद्यापीठ का उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया उद्घाटन

डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को कवर्धा पहुंचे। जहां उन्होंने भोरमदेव विद्यापीठ के नाम से निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।

Updated On 2025-05-10 17:22:00 IST

भोरमदेव विद्यापीठ कोचिंग सेंटर 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के युवाओं को यूपीएससी और पीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब ना तो महंगी फीस देनी पड़ेगी और ना ही कोचिंग के लिए बाहर जाना पड़ेगा। जिला मुख्यालय कवर्धा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से भोरमदेव विद्यापीठ के नाम से निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। जिसका शनिवार 10 मई को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुभारंभ किया और कोचिंग सेंटर में चयनित बच्चों को संबोधित किया। 

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अब कवर्धा के बच्चों को कलेक्टर, एसपी या डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। उन्हें भोरमदेव विद्यापीठ में निशुल्क सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोचिंग सेंटर में किसी भी तरह की जरूरतों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए वह हर संभव साथ देंगे। 

छात्रों को दी जाएगी कई सुविधाएं
आपको बता दें कि भोरमदेव विद्यापीठ के नाम से कोचिंग सेंटर में यूपीएससी, पीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एसीयुक्त बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, सभी किताबें और हाई एजुकेटेड अनुभवी टीचर्स का लाभ मिलेगा। जिससे आने वाले दिनों में कोचिंग सेंटर से बड़े बड़े अधिकारी बनकर निकलेंगे।

Similar News