'ऑपरेशन तलाश' में मिली बड़ी सफलता: जशपुर पुलिस ने एक महीने में 110 गुम इंसानों को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया
जशपुर जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' चलाकर 01 महीने में 110 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। सबसे ज्यादा थाना बगीचा ने 26 को, वहीं पत्थलगांव ने 22 गुम इंसानों को ढूंढा।
पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' चलाकर 01 महीने में 110 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। सबसे ज्यादा थाना बगीचा ने 26 को, वहीं पत्थलगांव ने 22 गुम इंसानों को ढूंढा। इसके साथ ही गुम बच्चों को ढूंढने के लिए 'ऑपरेशन मुस्कान का आगाज किया गया। जिसके तहत पहले दिन में ही 02 गुम बच्चों को ढूंढने में सफलता मिली।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मंजूलता बाज के नेतृत्व में पूरे जून माह में 'ऑपरेशन तलाश' चलाया गया। गुम इंसानों को ढूंढने हेतु कई टीम को लगाया गया था एवं सायबर सेल द्वारा हजारों मोबाईल नंबर के डेटा का विष्लेष्ण भी किया गया। कुछ गुम इंसान को नियमानुसार व्हाट्सअप काॅलिंग से बात कर बरामद किया गया। जशपुर पुलिस द्वारा 399 गुम इंसानों में से 110 को बरामद किया गया। नवंबर 2000 से 31 मई 2025 तक जशपुर जिले में महिला-244, पुरूष-127 कुल 371 गुम थे, इनमें से महिला-76, पुरूष-06 कुल-82 को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त माह जून 2025 में महिला-19 एवं पुरूष के 09 कुल-28 प्रकरण गुम इंसान के दर्ज हुये जिसमें से महिला-19, पुरूष-08 कुल 27 बरामद कर लिया गया है।
इन थानों ने इतने लोगों को ढूंढा
टीम द्वारा अभियान चलाकर जशपुर जिले के थाना बगीचा के-25, थाना पत्थलगांव के -22, थाना फरसाबहार के 10, सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा-08, थाना तपकरा द्वारा 01, चौकी उपरकछार द्वारा 02, थाना कांसाबेल-06, चौकी दोकड़ा-02, थाना कुनकुरी-08, थाना लोदाम-01, थाना तुमला 03, चौकी कोल्हेझरिया एवं थाना आस्ता 01-01, थाना दुलदुला एवं सन्ना-02-02, थाना बागबहार-08, चौकी कोतबा 02, थाना नारायणपुर द्वारा 04 एवं चौकी पण्डरापाठ द्वारा 01 गुम इंसान को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा। सबसे ज्यादा गुम इंसान ढूंढने वाले थाना को एसएसपी द्वारा पुरष्कृत किया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में आज से पूरे प्रदेश में गुम बच्चों को ढूंढने हेतु ऑपरेशन मुस्कान की शुरूआत की गई है, उक्त ऑपरेशन पूरे जुलाई माह तक जारी रहेगा। इस ऑपरेशन के तहत् जशपुर पुलिस ने आज 02 गुम बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा।
अब तक 110 लोगों को गया ढूंढा- SSP
SSP शशि मोहन सिंह ने कहा कि, जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् राज्य एवं राज्य के बाहर से 110 गुम हुये लोगों को ढूंढकर लाने में काफी मेहनत किया है। इस महीने से गुम बच्चों की खोजबीन के लिए 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया जा रहा है। जशपुर पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा कि, अधिक से अधिक गुम बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाये।