एक्शन में वन विभाग: सुकमा से आए 26 अतिक्रमणकारियों को भेजा जेल, कटाई में उपयोग किए गए सामान जब्त

ग्राम कुकानार सुकमा जिला से आए 26 अतिक्रमणकारियों द्वारा वनभूमि में खेती के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई-सफाई किया जा रहा था।

Updated On 2025-06-21 19:03:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर वन मण्डल जगदलपुर के अंतर्गत माचकोट वन परिक्षेत्र के ग्राम कुकानार सुकमा जिला से आए 26 अतिक्रमणकारियों द्वारा वनभूमि में खेती के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई-सफाई किया जा रहा था। वर्तमान में वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा वन भूमि में अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध परिवहन एवं अवैध उत्खनन के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके तारतम्य में वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा एवं वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में उप वन मण्डलाधिकारी जगदलपुर देवलाल दुग्गा एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट सूर्यप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में लगातार गश्ती की कार्यवाही किया जा रहा है। इसमें 19 जून को गश्ती के दौरान लगभग शाम 4 बजे हेमन्त मरकाम एवं अन्य 25 व्यक्ति सभी निवासी कुन्दनपाल के द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से वृक्षों की कटाई और सफाई किया जा रहा था। आरोपियों को पकड़कर कटाई सफाई में प्रयुक्त औजारों को जब्त किया गया। आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय धनपुंजी में लाकर पूछताछ किया गया, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से खेती करने के लिए अतिक्रमण करना स्वीकार किया गया। तत्पश्चात हेमंत मरकाम एवं अन्य 25 व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला बस्तर के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उक्त आरोपियों को केन्द्रीय जेल जगदलपुर में भेजा गया।

अवैध अतिक्रमण, कटाई रोकने प्रस्ताव पारित
बस्तर वनमण्डल वन मण्डलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को पत्र के माध्यम से तथा कोटवारों से मुनादी करवाकर अवैध अतिक्रमण एवं कटाई रोकने हेतु प्रस्ताव पारित करने की अपील की गई है इस तरह की अपराधों में आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
उप वन मण्डलाधिकारी जगदलपुर देवलाल दुग्गा ने बताया कि ग्रामीणों को अवैध कटाई एवं अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ट्रेक्टर चालकों से अपील की जाती है कि वनक्षेत्र में जुताई ना करें, ऐसा करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।

ये अधिकारी और कर्मचारी रहे शामिल
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र माचकोट के वनपाल बुधसन राम बघेल, लच्छुराम मरकाम, घुनुराम मरकाम, धीरज सिंह ठाकुर, वनरक्षक अरविंद कोर्राम, सुकुलधर बघेल, बामन पोयाम, जयदीप सिंह, प्रमोद नेताम, राजाराम कश्यप, रमेश बघेल, मोहन भारती, सुनील कुमार बघेल एवं सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा। वर्तमान में वनों की सुरक्षा हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वनक्षेत्र में गश्ती लगातार जारी है।

Tags:    

Similar News