सेंट्रल जेल में गुंडागर्दी: पूर्व सीएम के करीबी आशीष सिंदे पर जानलेवा हमला

सेंट्रल जेल रायपुर में पिछले दो दिनों से गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है। जेल में बंद पूर्व सीएम के करीबी आशीष सिंदे पर जानलेवा हमला।

Updated On 2025-07-18 11:39:00 IST

पूर्व सीएम के करीबी आशीष सिंदे पर जानलेवा हमला

रायपुर। सेंट्रल जेल रायपुर में पिछले दो दिनों से गैंगवार की स्थिति निर्मित गई है। इसी गैंगवार के कारण ठगी के आरोप में जेल में बंद पूर्व सीएम के करीबी आशीष सिंदे और उसके एक साथी पर बदमाशों ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। जेल प्रशासन पहले ऐसी किसी तरह की घटना होने से इनकार कर रहा था, फोटो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है। घायलों का उपचार आंबेडकर अस्पताल में कराया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, ठगी के आरोप में पूर्व में जेल में बंद एक कांग्रेसी नेता द्वारा गुटबाजी के कारण आशीष सिंदे पर हमला कराया गया है। हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है। आशीष सिंदे तथा उसके अन्य साथी पर प्राणघातक हमले की जेल प्रशासन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, दो बंदियों ने मिलकर आशीष तथा उसके साथी पर हमला किया है। हमले की वजह राजनीतिक के साथ गुटीय संघर्ष को बताया जा रहा है।

एक दिन पूर्व जेल प्रहरी के साथ मारपीट
जेल में बदमाशों का दबदबा इस कदर हावी है कि जेल में बंद बंदी वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों तक से नहीं डरते। सूत्रों के मुताबिक एक दिन पूर्व बदमाशों ने एक जेल प्रहरी के गले में धारदार हथियार टिकाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। अन्य जेल प्रहरी तथा बंदियों के बीच बचाव करने पर बदमाशों ने जेल प्रहरी को छोड़ा। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, जेल में सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है।

हत्या के आरोपी ने साथी के साथ मिलकर किया हमला
आशीष सिंदे तथा उसके साथी पर जिन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया है, उसमें हत्या के आरोप में जेल में बंद किसी सांई नाम के बदमाश का नाम सामने आ रहा है। सांई ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आशीष तथा उसके साथी पर हमला किया है। सूत्रों के मुताबिक आशीष पर जब बदमाश हमला कर रहे थे, उस समय आशीष को उसका साथी बचाने के लिए पहुंचा। इस दौरान बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया।

Tags:    

Similar News