दो युवकों की दुष्टता का शिकार बनी छात्रा: एक ने प्यार का छांसा देकर किया यौन शोषण दूसरे ने धमकाकर, दोनो गिरफ्तार

गौरेला में पढ़ाई करने के लिए आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में नाबालिग के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया हैं।

Updated On 2025-05-24 13:00:00 IST

दो युवकों की दुष्टता का शिकार बनी छात्रा


आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पढ़ाई करने के लिए आई छात्रा को स्थानीय युवक अंशुल सोनी ने प्रेमजाल फंसाया और उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, जब इस बात की जानकारी अंशुल के दोस्त अभिषेक चक्रधारी को हुई, तो उसने छात्रा को अंशुल के साथ प्रेम और शारीरिक संबंधों की जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

परेशान होकर परिजनों को बताया सच
इन सब से जब छात्रा पूरी तरह से परेशान हो गई, तब उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की शिकायत पर गौरेला थाने में मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5, 6 और बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 3(5), 351(3), 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी ओम चंदेल और गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि दोनों आरोपी अंशुल सोनी और अभिषेक चक्रधारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति