रायपुर आ रही फ्लाइट इंदौर लौटी: ऐसी तकनीकी खराबी कि दोबारा उड़ी ही नहीं

इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते वापस उतारा गया।

Updated On 2025-07-09 11:39:00 IST

File Photo 

रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया, जिसमें 51 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था।

उन्होंने बताया कि, यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा। हवाई अड्डे के निदेशक ने विमान की तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की 'आपात लैंडिंग' नहीं हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 51 यात्री सवार थे।

अलार्म या कुछ और होगी जांच
इंदौर से रायपुर के लिए उड़े विमान में क्या खराबी आई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार फाल्स अलार्म के कारण रविमान को तुरंत उतारना पड़ा। लेकिन इसी फ्लाइट में सफर कर रहे पैसेंजर ने रायपुर में एक परिचित को बताया कि फ्लाइट के टेकऑफ होते समय एक आवाज आई थी, जो नार्मल नहीं है। रायपुर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को गैर-तकनीकी लोग इसी आवाज से जोड़कर देख रहे हैं।

अहमदाबाद हादसे के बाद पायलट चौकन्ने
अहमदाबाद में एयर इंडिया के दर्दनाक विमान हादसे के बाद पूरे देश की हर एयरलाइंस में पायलट अत्यधिक चौकन्ने हैं। बरसात में सतर्कता और बढ़ गई है। इसके दो कारण हैं। पहला बादल-बारिश के कारण अदृश्यता और दूसरा रनवे पर फिसलन। दोनों ही मामलों को हर फ्लाइट में गंभीरता से लिया जा रहा है।



Tags:    

Similar News