रायपुर में बनेगा देश का प्रमुख AI डेटा सेंटर: ESDS कंपनी करेगी 600 करोड़ का निवेश, हज़ारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

ESDS कंपनी रायपुर में 600 रूपए करोड़ के निवेश से देश का प्रमुख AI आधारित डेटा सेंटर स्थापित करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ डिजिटल और तकनीकी हब के रूप में उभरेगा।

Updated On 2025-05-26 12:51:00 IST

ESDS कंपनी रायपुर में 600 रूपए करोड़ के निवेश से देश का प्रमुख AI आधारित डेटा सेंटर स्थापित करेगी


रायपुर। छत्तीसगढ़ जल्द ही देश के डिजिटल मानचित्र पर एक बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 600 रूपए करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव पेश किया है।

यह ऐलान नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में उस समय हुआ जब ESDS के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि यह सेंटर सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा
डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार इस परियोजना को साकार करने में हरसंभव सहायता देगी। यह प्रस्ताव AI, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रोजगार और टेक्नोलॉजी हब बनने की दिशा में बढ़ेगा राज्य
ESDS की यह पहल राज्य को टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ हजारों युवाओं के लिए उच्च स्तरीय रोजगार के अवसर भी लेकर आएगी। इससे छत्तीसगढ़ का IT इकोसिस्टम और अधिक मजबूत होगा और राज्य डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर होगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News