आर्थिक नाकेबंदी: कांग्रेसियों ने बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे किया जाम, बोले- एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग

बिलासपुर में कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी कर ईडी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताप्रतिपक्ष समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Updated On 2025-07-22 16:46:00 IST

नाकेबंदी के दौरान समर्थकों के बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी की। इस दौरान उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पेंड्रीडीह बाईपास के पास बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे को चक्काजाम करने महज सैकड़ों की ही संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी समर्थकों को संबोधित किया। जबकि बड़े आंदोलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी और उनके समर्थक भी नदारत रहे।

कांग्रेसियों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ईडी, आईटी और सीबीआई का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। तमनार प्रोजेक्ट, हसदेव और बस्तर प्रोजेक्ट को अडानी को दिए जाने और आवाज उठाने पर ईडी की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी कर दिया। इसी कड़ी में आज बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे में भी कांग्रेसियों ने जाम किया।


एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग- पूर्व विधायक शैलेश
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने भी इसे एजेंसियों का दुरुपयोग बताया। साथ ही बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अमर अग्रवाल जी अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। शैलेश ने अमर अग्रवाल के इस बयान पर उन्हें राजनीतिक नपुंसक तक कह डाला। साथ ही कांग्रेस के नेता प्रमोद नायक और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने भी भाजपा को जमकर कोसा।

देश को बेचा जा रहा - अटल श्रीवास्तव
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि, दो गुजरातियों को बचाने के लिए पूरा देश बेचा जा रहा है। हमने कभी बदलापुर की राजनीति नहीं की। अटल ने कहा ये मुद्दा अभी रुकने वाला नहीं आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं भाजपा ने सवाल खड़े करते हुए कहा- पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र के लिए जिस तरह से पूरा कांग्रेस दल खड़ा हो गया, बाकि के लिए कांग्रेसी ऐसा आन्दोलन करेंगे क्या। 

Tags:    

Similar News