दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहे थे भिलाई में, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़ा खुलासा

दुर्ग के छावनी क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-03 17:46:00 IST

दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार


जेएम तांडी- दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एसटीएफ और थाना छावनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले 10–12 वर्षों से फर्जी पहचान और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे भारत में निवास कर रहे थे।

फर्जी पहचान बनाकर रह रहे थे भारत में
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अब्दुल रौब हुसैन (48 वर्ष) और साथी खातून के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के जेस्सोर जिला के निवासी हैं। दोनों ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले का निवासी बताकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज बनवाए और छत्तीसगढ़ के कैम्प-02, छावनी क्षेत्र में रह रहे थे।

खुफिया जानकारी पर हुई कार्रवाई
3 जून की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने थाना छावनी पुलिस के साथ मिलकर कैम्प-02 स्थित एक किराये के मकान पर छापा मारा। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में प्रवेश किए थे।

बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बांग्लादेशी पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, नागरिकता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। मोबाइल डेटा की जांच में पाया गया कि आरोपी बांग्लादेश में रह रहे रिश्तेदारों से लगातार संपर्क में थे।

कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 318(4), 319(2), 336(3), 3(5), 61, विदेशी नागरिक अधिनियम 1946, पासपोर्ट अधिनियम 1967 तथा भारत में प्रवेश (पासपोर्ट) अधिनियम 1920 के तहत थाना छावनी में अपराध क्रमांक 275/2025 पंजीबद्ध किया गया है।

अब तक 7 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई
एसटीएफ द्वारा दुर्ग जिले में लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि किन स्थानीय लोगों ने इन आरोपियों को पनाह दी, फर्जी दस्तावेज बनाने में सहायता की, और इस षड्यंत्र में सहयोगी भूमिका निभाई। उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों के नाम
मोहम्मद अब्दुल रौब हुसैन, पिता अब्दुल सत्तार खंदोकर, निवासी- राजबाड़िया, जिला जेस्सोर, बांग्लादेश

साथी खातून, पिता मोह. जमशेर सरदार, निवासी- माटीकुमरा, जिला जेस्सोर, बांग्लादेश

एसटीएफ और थाना छावनी की टीम की सतर्कता और समन्वित कार्यवाही से एक बड़ी सुरक्षा चूक को समय रहते पकड़ा गया। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या पहचान से संबंधित जानकारी तुरंत निकटतम थाने को दें।

Tags:    

Similar News