सीतानदी टाइगर रिजर्व: मादा तेंदुआ के साथ उछल-कूद करते नजर आए नन्हे शावक, देखिए VIDEO

धमतरी के सीतानदी टाइगर रिजर्व से आई दुर्लभ तस्वीरों में मादा तेंदुआ के साथ उसके डेढ़ माह के नन्हे शावक खेलते हुए नजर आए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-04 17:18:00 IST

मादा तेंदुए के साथ नन्हे शावक 

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित सीतानदी टाइगर रिजर्व से एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों के लिए सुकून देने वाली खबर सामने आई हैं। जंगल की शांति के बीच कैमरे में कैद हुए मादा तेंदुआ और उसके नन्हे शावकों के मनमोहक दृश्य, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया।

करीब डेढ़ माह के ये शावक, अपनी मां के साथ उछल-कूद करते, खेलते और जंगल की मिट्टी में लोटते नजर आए। यही नहीं, एक दुर्लभ पल में मां के साथ शिकार खाते हुए भी कैमरे में कैद हुए, जो दर्शाता है कि मादा तेंदुआ अपने बच्चों को शिकार के गुर सिखा रही है। प्रकृति के इन अद्भुत पलों ने वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों को भी रोमांचित कर दिया है।

कांकेर शहर में घूम रहा तेंदुआ, बालोद में हिरण की मौत
2 जुलाई, बुधवार को जंगली-जानवरों से संबंधित एक खबर सामने आई थी। जहां सीतानदी टाइगर रिजर्व से निकलकर धमतरी वनमंडल की सीमा में एक बाघ के प्रवेश की पुष्टि होते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बाघ की आहट मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है और लोगों से अपील की गई है कि, वे जंगल की ओर न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वहीं बालोद जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के घोटिया गांव में एक और वन्यजीव के मौत की घटना सामने आई है। दो वर्षीय नर हिरण गांव की गलियों में भटकता हुआ पहुंच गया था। आवारा कुत्तों के पीछे दौड़ाने से हिरण गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

पिछले 5 दिनों में हिरण की मौत का तीसरा मामला
चौंकाने वाली बात यह है कि, पिछले पांच दिनों में हिरण की मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले तांदुला जलाशय और जंगल क्षेत्र में भी दो मृत हिरण मिले थे, जिससे वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, बछड़े को बनाया शिकार
वहीं बुधवार को कांकेर जिले में शहर के इमली पारा क्षेत्र में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई। जहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखा गया, जहां उसने एक बछड़े को शिकार बना लिया। घटना के वक्त एक वाहन की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दीवार फांद कर भाग गया।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है, तेंदुए की मौजूदगी से इमली पारा और आसपास के इलाकों में अब दहशत का माहौल है।

Tags:    

Similar News