मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना: मंत्री, विधायक और कलेक्टर करेंगे स्कूलों का निरिक्षण

प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने सरकार ने 'मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना' शुरू की है। मंत्री, विधायक और कलेक्टर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

Updated On 2025-06-16 09:51:00 IST

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 

रायपुर। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नए आयाम देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के तहत अब शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त व प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

इस योजना के तहत मंत्री, विधायक और जिलों के कलेक्टर स्वयं स्कूलों का दौरा करेंगे और वहाँ की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करेंगे। छत्तीसगढ़ में आज से शाला उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेशभर में आज स्कूलों का नया सत्र प्रारंभ होगा।

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सोमवार से प्रदेशभर के स्कूलों में हो चुकी है। इसी के साथ यह योजना भी लागू की जा रही है ताकि सत्र के आरंभ से ही गुणवत्ता सुधार की दिशा में कार्य किया जा सके। अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षकों के क्रियाकलापों का निरीक्षण किया जाएगा।

सरकार का लक्ष्य है कि, प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और स्कूलों में बेहतर माहौल सुनिश्चित किया जा सके। इस अभियान के जरिए शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त कमियों की पहचान कर समय रहते समाधान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News