सीएम के हाथों सम्मानित हुई आद्या पांडे: भरतनाट्यम नृत्यांगना ने देश ही नहीं विदेश में भी बजाया है छत्तीसगढ़ का डंका
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोगके स्थापना दिवस पर भिलाई की भरतनाट्यम नृत्यांगना आद्या पांडे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया।
भरतनाट्यम नृत्यांगना आद्या पांडे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 15 वें स्थापना दिवस के अवसर भिलाई की भरतनाट्यम नृत्यांगना आद्या पांडे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस पर हर साल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऐसे बच्चों का चयन होता है, जो अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के अलावा अन्य विलक्षण प्रतिभा की धनी हों।इस साल 17 जून को आयोजित कार्यक्रम में भिलाई की नन्हीं नृत्यांगना आद्या पांडे को भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में छत्तीसगढ़ को कई बार अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित किया है, का चयन होना पूरे दुर्ग भिलाई नहीं अपितु छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आद्या पांडे को बधाई देते हुए और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा प्रदेश के मुखिया एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण के आशीष से आद्या भाव विभोर हैं। यह सम्मान उन्हे पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम रायपुर मे प्रदान किया गया।
कई बार शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया
नन्हीं नृत्यांगना आद्या पांडे जो की भारतीय इतिहास एवं धरोहर शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे अपनी प्रतिभा से भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का नाम कई बार रोशन किया। 25 राष्ट्रीय स्तर एवं 1 अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित 15 वर्षीय आद्या पांडे डीपीएस रिसाली में कक्षा 11 वीं की छात्रा हैं। उन्होंने इसी वर्ष CBSE बोर्ड मे 93% से उत्तीर्ण हुई हैं। आद्या पांडे नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा, नृत्य श्रेष्ठ एवं नृत्य गौरव जैसे अलंकरणों से अलंकृत हुई हैं।
उम्र से ज्यादा हासिल किए सम्मान
अपनी उम्र से ज्यादा पुरस्कार पाने वाली आद्या पांडे ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से 'Diploma in Bharatnatyam" भी कर चुकी हैं। उनको सांस्कृतिक स्त्रोत एवं पशिक्षण केंद्र भारत सरकार ( Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA) द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे जूनियर स्कोलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयन हुआ है जो की आठ साल तक के लिए रहेगा।
चार साल की उम्र से ही सीख रही नृत्य
आद्या पांडे की उम्र मात्र 15 साल है, उन्होंने 4 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु नृत्य चूडामानी से अलंकृत डॉ. जी. रतीश बाबू से प्राप्त की। इनकी संस्था का नाम नृत्यति कलाक्षेत्रम है। इनके पिता श्री दिनेश पांडे भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत हैं और माता श्रीमती सोनिया पांडेय गृहणी हैं ।