बैग दुकान में लगी भीषण आग: सारा सामान जलकर खाक, सिलेंडर ब्लास्ट होने की आशंका

बिलासपुर जिले के तैबा चौक स्थित तीन मंजिला एमके बैग दुकान में भीषण आग लग गई।

Updated On 2025-08-10 16:20:00 IST

बैग दुकान में लगी भीषण आग

पकंज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तैबा चौक स्थित तीन मंजिला एमके बैग दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, आग लगने के दौरान धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। एसी कंप्रेसर या सिलेंडर ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है।

मकान में लगी भीषण आग, राजधानी के डीडी नगर में मचा हड़कंप
वहीं 5 जुलाई को राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में देर रात आगजनी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गैस गोदाम के पीछे स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में घर का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टाल दी। गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है। यह पूरी घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News