पुलिस की दबिश: महामाया ढाबा में बिना लाइसेंस शराब बेचते मैनेजर गिरफ्तार
बिलासपुर के कोटा पुलिस ने गोबरीपाठ स्थित महामाया ढाबा में देर रात छापा मारकर बिना लाइसेंस शराब बेचते मैनेजर को गिरफ्तार किया।
महामाया फैमिली रेस्टोरेंट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात कोटा पुलिस ने ढाबा, लॉज और होटलों में दबिश देकर बिना लाइसेंस के शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक ढाबा में अवैध रूप से शराब परोसते हुए मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।
बिना लाइसेंस शराब बिक्री
कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरीपाठ स्थित महामाया ढाबा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने 15 जून रविवार देर रात कार्रवाई की। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा और मौके से ढाबा मैनेजर धनीराम मानिकपुरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि, वह बिना किसी वैध लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोस रहा था।
आगे की जांच में जुटी पुलिस
ढ़ाबे को सामान्य मदिरालय की तरह इस्तेमाल कर लोगों को खुलेआम शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।