नक्सलियों की कायराना करतूत: बंदेपारा में प्रेशर IED धमाके से तीन ग्रामीण गंभीर घायल, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

बीजापुर के बंदेपारा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आकर तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2025-05-30 14:43:00 IST

प्रेशर IED धमाके में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंदेपारा में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से तीन निर्दोष ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल ग्रामीण दम्पाया और एर्रागुफा पारा के निवासी हैं, जो निजी कार्य से बंदेपारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में छुपाकर रखे गए IED पर पैर पड़ जाने से जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में तीनों ग्रामीणों को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं।

तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर किया गया रवाना
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के एसडीओपी मयंक रणसिंह ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना एक बार फिर नक्सलियों की क्रूर मानसिकता और आम नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाली रणनीति को उजागर करती है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति