तीन बदमाश गिरफ्तार: युवक का अपहरण कर की थी मारपीट, पुलिस ने पकड़ा
भिलाई में युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने धारा 140 (4), 127(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया।
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने धारा 140 (4), 127(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि श्रमिक नगर छावनी निवासी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी को अशरफी मस्जिद के पास जोन 3 निर्माणाधीन मकान खुर्सीपार के पास से आरोपी युवकों ने जबरन वाहन में बैठाकर अपहरण कर लेकर गए। जहां युवक के साथ जमकर मारपीट किया गया। जिसकी शिकायत पुलिस में पीड़ित ने किया था।
पूछताछ में कबूली वारदात करना
थाना प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर अपनी टीम लेकर आरोपी युवकों की खोजबीन में जुटी रही। इस दौरान सूचना मिलने पर कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने खुर्सीपार निवासी इंद्रजीत उर्फ टकली, सिंधी कालोनी न्यू खुर्सीपार हरू उर्फ हर्ष सिंह, सुभाष मार्केट गोली उर्फ ओमकार सिंह को पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपी युवकों ने स्वीकार किया कि, हरीश का अपहरण कर उसके साथ मारपीट किया गया।