मुर्गियों से भरा वाहन पलटा: ड्राइविंग सीट पर फंसे चालक को बचाना छोड़ लोग मुर्गियां लूटकर भगने लगे, देखिए VIDEO

सड़क किनारे एक मुर्गियों से भरा वाहन पलट गया। चालक वाहन में फंसा रहा और लोग मुर्गियां लूटकर भागते रहे।

Updated On 2025-06-20 14:30:00 IST

पलटी पिकअप वाहन से मुर्गी लूटते हुए लोग 

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को मुर्गियों से भरा हुआ एक वाहन सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे की सबसे खास बात यह रही कि, हादसे में घायल लोगों को बचाना छोड़कर वहां ग्रामीण मुर्गियां लूटने में लग गए। घटना बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेमरी के पास अनियंत्रित होकर मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। जिसके बाद मुर्गी लूटने वालों की होड़ लग गई। लोग मुर्गी लूटने में इतने व्यस्त हो गए कि, वाहन में फंसे ड्राइवर को बचाने कोई आगे नहीं आया। लोग मुर्गियां लेकर भागते नजर आए। अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है किस तरह से लोग वहान में चढ़कर मुर्गियां निकल रहे हैं।

Tags:    

Similar News