चित्रकोट जलप्रपात पूरे शबाब पर: 90 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी, बड़ी संख्या में पंहुच रहे हैं पर्यटक

चित्रकोट जल प्रपात पूरे शबाब पर है 90 फीट ऊंचाई से घोड़े की नाल के आकार से नीचे गिरता पानी पर्यटकों का मन मोह रहा है।

Updated On 2025-07-04 11:06:00 IST

बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल शबाब पर (फाइल फोटो)

जगदलपुर। चित्रकोट जल प्रपात पूरे शबाब पर है 90 फीट ऊंचाई से घोड़े की नाल के आकार से नीचे गिरता पानी पर्यटकों का मन मोह रहा है। इसलिए इन दिनों चित्रकोट जलप्रपात में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। बारिश के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात काफी सुन्दर और मनमोहक हो जाता है, जिसे देखने के लिए अन्य राज्यों से भी पर्यटक बस्तर पहुंच रहे है। परिवार के साथ दूर दराज शहरों से आ रहे पर्यटक चित्रकोट वाटरफाल की खूबसूरती को करीब से निहार रहे है।

बस्तर की प्राणदायनी इंद्रावती नदी का पानी चित्रकोट जलप्रपात से 90 फीट की ऊंचाई से गिर कर मनमोहक दृश्य के रूप में सामने आता है। बारिश के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात अपने रौद्र रूप में पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। चित्रकोट के पहले छोर से लेकर आखिरी छोर तक जो घोड़े की नाल की आकृति का सदृश्य होता है, जल प्रवाह की गर्जना पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती हैं।

सेल्फी लेने वालों पर निगरानी
चित्रकोट जलप्रपात स्थल पर सेल्फी लेने को लेकर पर्यटकों को सतर्क किया जा रहा है। ताकि कोई एक गलती किसी पर्यटक की जान पर बन न आये । कलेक्टर हरीश एस ने दूर दराज से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि पर्यटन स्थलों पर जाए और अपने सेफ्टी का भी ख्याल रखे। 

Tags:    

Similar News