बास्केटबॉल-व्हालीबॉल लीग: एसपी के नेतृत्व में नशा मुक्ति, साइबर फ्राड और यातायात जागरूकता के लिए आयोजन

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में 24 एवं 25 मई 2025 को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता "बलौदाबाजार बास्केटबॉल- व्हालीबॉल लीग" का आयोजन किया जा रहा है।

Updated On 2025-05-24 18:49:00 IST

बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ एसपी भावना गुप्ता 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में 24 एवं 25 मई 2025 को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता "बलौदाबाजार बास्केटबॉल- व्हालीबॉल लीग" का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिला स्टेडियम बलौदाबाजार में आयोजित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के नागरिकों को नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

यह आयोजन जिला पुलिस बल द्वारा खेल के माध्यम से समाजहित में चलाए जा रहे पहले बड़े प्रयासों में से एक है। जिसमें ग्रामीण युवाओं को स्वस्थ मनोरंजन और जागरूकता दोनों का माध्यम प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता में बलौदाबाजार एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल की प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। विजेता टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। 

शुभारंभ समारोह का आयोजन
शनिवार 24 मई को शाम 4 बजे, स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी भावना गुप्ता और कलेक्टर दीपक सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

खेल से समाज में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुण होते हैं विकसित
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच देने में सहायक सिद्ध होगा और युवाओं को नशे से दूर रखकर एक सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य नशा मुक्ति युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि इसके जरिए समाज में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित होते हैं। पुलिस विभाग का यह प्रयास युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Tags:    

Similar News