सरकारी स्कूल में समर कैंप: उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने गिटार बजाकर बच्चों को किया मंत्रमुग्ध

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बलौदाबाजार में समर कैंप का उद्घाटन कर बच्चों से मुलाकात की और गिटार बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

Updated On 2025-05-16 19:56:00 IST

गिटार बजाते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल


कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और बलौदबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार 16 मई को पीएम श्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बलौदा बाजार में आयोजित जिला स्तरीय समर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कैंप की शुरुआत की और बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।

बचपन की यादें हो गई ताजा

समर कैंप में बच्चों से मिलते हुए मंत्री जायसवाल ने म्यूजिक क्लास का निरीक्षण किया और गिटार बजाकर सबका मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। उन्होंने कहा, बचपन में गांव में कभी-कभी गिटार बजाया करता था, आज फिर उस याद को जीने का अवसर मिला है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक प्रयास

मंत्री ने कहा कि पहले गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे रिश्तेदारों के घर जाया करते थे, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे समर कैंप रचनात्मक विकास का अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने इस पहल को शिक्षा विभाग और प्रशासन की सराहनीय पहल बताया।

रचनात्मकता से भरपूर गतिविधियां
इस समर कैंप में बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें शामिल हैं-

हस्तकला और पेपर क्राफ्ट

क्लासिकल डांस

चित्रकला और पोस्टर मेकिंग

कैरम, लूडो

संगीत – हारमोनियम, गिटार, वोकल ट्रेनिंग और संगीत की अन्य विधाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशासनिक सहभागिता
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी भारती की उपस्थिति रही। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंत्री को कैंप की समस्त गतिविधियों की जानकारी दी।

उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
कार्यक्रम के समापन पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। यह समर कैंप उसी दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

Tags:    

Similar News