बार नवापारा में किसान पर भालू का हमला: खेत की रखवाली करने जा रहा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

बलौदाबाजार जिले के नवापारा क्षेत्र के अंतिम छोर में बेस गांव रवान में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-25 12:33:00 IST

घायल ग्रामीण 

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर भालू के हमले की घटना सामने आई है। मामला बार नवापारा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम रवान का है।

जानकारी के अनुसार, रवान निवासी बैसाखू पिता धनेश यादव रविवार दोपहर रोज की तरह अपने खेत की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम के समीप झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में बैसाखू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लगातार हो रहे भालुओं के हमले से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब न केवल जंगल बल्कि खेत-खलिहान जाने से भी डर रहे हैं।

वन विभाग ने इलाके में जारी किया अलर्ट
गौरतलब है कि, इससे पहले भी रवान, मोहदा और कौहाबहरा गांवों में कई ग्रामीण भालू के हमले का शिकार हो चुके हैं, जिनका अभी भी इलाज जारी है। बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए वन विभाग ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

युवक पर भालू ने किया हमला
वहीं 6 जुलाई को कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। जंगल में फुटु (मशरूम) निकालने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक भालू का शिकार तब बना जब वह अपने गांव सिदावण्ड के जंगल में अकेला घूम रहा था।

गले और हाथ में गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। भालू ने युवक के गले और हाथ पर गंभीर वार किए। खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर युवक घर पहुंचा, जहां परिजनों ने तत्काल उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप
वहीं 2 जुलाई, बुधवार को कांकेर जिले में शहर के इमली पारा क्षेत्र में सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई। जहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। तेंदुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखा गया, जहां उसने एक बछड़े को शिकार बना लिया। घटना के वक्त एक वाहन की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दीवार फांद कर भाग गया।

स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है, तेंदुए की मौजूदगी से इमली पारा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Tags:    

Similar News