सक्ती राजमहल पर हमला: 6 आरोपी गिरफ्तार, कई फरार

सक्ती राजमहल में घुसकर राजा धर्मेंद्र के परिवार और समर्थकों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-06-27 16:19:00 IST

 6 आरोपी गिरफ्तार

राजीव लोचन साहू-सक्ती। सक्ती राजमहल में घुसकर राजा धर्मेंद्र के परिवार और समर्थकों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है। गौरतलब है कि बुधवार 25 जून को राजमहल सक्ती में भारी हो हंगामा और मारपीट की घटना हुई थी। बताया जाता है कि महल में बड़ी रानी की तरफ से कुछ लोग पहुंचे थे, उन्होंने कब्जे की बात को लेकर भारी हो हंगामा किया।

इस दौरान राजा धर्मेंद्र की अनुपस्थिति में परिवार से अभद्र व्यवहार और महल के कर्मचारियों समर्थकों से मारपीट भी की गई। इधर राजमहल में अनाधिकृत लोगों के घुसने और हो हंगामा मारपीट करने की खबर मिलते ही राजा धर्मेंद्र के समर्थक बड़ी संख्या में राजमहल में पहुंच गए। राजमहल के भीतर हो हंगामा देर रात तक होता रहा। इसके बाद राजा धर्मेंद्र पक्ष की ओर से रिपोर्ट सक्ती थाने में दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ बलवा, महल में अनाधिकृत प्रवेश और अभद्र व्यवहार के आरोप में मुकदमा कायम किया।

साक्ष्य आधारित कार्रवाई

सक्ती एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि, सक्ती राजमहल में जो भी घटना घटित हुई है, उस पर त्वरित और साक्ष्य आधारित न्याय संगत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करके अपराधिकृत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News