ढाबाडीह सोनबरसा जंगल मार्ग पर हादसा: दो बाइक की टक्कर, तीन की मौत, दो मासूम घायल

बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह सोनबरसा जंगल मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2025-08-18 08:58:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

बलौदाबाजार। रविवार देर शाम को बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह सोनबरसा जंगल मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान तेजेश्वर प्रसाद नेताम (23), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) के रूप में हुई है। राजा ध्रुव के साथ सवार उनके दो छोटे बच्चे परसराम ध्रुव (4) और मनीषा ध्रुव (02) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि, दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिलों के नंबर सीजी 22 यू 9266 और सीजी 22 एई 0970 हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत
वहीं राजनांदगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी । जहां बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई। हमारे सड़क चिरचारी संवाददाता विजय निषाद ने बताया कि, इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार मध्यप्रदेश की है। कार में 7 लोग सवार थे। कार सवार लोग नागपुर से राजनांदगाव की तरफ जा रहे थे। कार चार लेन सड़क पर चल रही थी।

कार चालक गंभीर रुप घायल
बताया जा रहा है कि, कार की इतनी स्पीड में थी कि, अचानक ब्रेक मारने पर कार दूसरी तरफ मुड़ गई। दूसरे रास्ते से सामने आ रही ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक की पहचान सागर यादव पिता मनोज यादव के रूप में हुई है। वह साकिन नया बसेरा गांधी नगर थाना गांधी नगर जिला इंदौर मध्यप्रदेश का रहवासी है।

मृतकों की पहचान इन नामों से हुई है-
1. आकाश मौर्या पिता राकेश मौर्या उम्र 28 वर्ष निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर तहसील इंदौर जिला इंदौर मध्यप्रदेश

2. गोविंद पिता पूनमचंद उम्र 33 वर्ष निवासी कलालिया तहसील जावरा कलालीया देवास रतलाम मध्यप्रदेश

3. मृतक अमन राठौर पिता शैलेन्द्र राठौर उम्र 26 वर्ष साकिन संत मार्ग गांधीनगर बड़ा बंगरादा इन्दौर मध्यप्रदेश

4. मृतक नितिन यादव पिता राजू यादव उम्र 34 वर्ष साकिन 09 माली बहोदिया हातोद एस.ओ. इंदौर मघ्यप्रदेश

5. मृतक संग्राम केशरी सेती पिता पुरूषोत्तम सेती साकिन बिरनिल कंतपुर बिरा नीलकंतपुर ओड़िशा

6. छठवें मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं है।

Tags:    

Similar News