CRPF कैंप में चाकूबाजी: सिपाही ने साथी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

रायपुर के ओल्ड पीएचक्यू परिसर में बने सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक जवान ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया।

Updated On 2025-05-11 11:00:00 IST

रायपुर। ओल्ड पीएचक्यू परिसर में बने सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक जवान ने अपने साथी हवलदार की आंख, छाती, भुजा में चाकू तथा कैंची से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर उपस्थित अन्य जवानों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइंस थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दिनांक को दोपहर सोहनलाल देवांगन पर कपूर प्रमोद ने चाकू तथा कैंची से हमला किया।

सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि, वह अपने बैरक में खाना खाने के बाद लेटकर अपने घरवालों से बात कर रहा था। इस दौरान कपूर प्रमोद उसके पास पहुंचा और बगैर किसी कारण के 'उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चढ़ गया और अपने पास रखे चाकू तथा कैंची से उस पर हमला कर दिया।

साथियों ने बचाई जान

सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि, कपूर प्रमोद जब उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था, उस समय वह पूरी तरह से अपना आपा खो चुका था। बैरक में उपस्थित अन्य जवानों ने गाली-गलौज सुनी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सोहनलाल पर चाकू और कैंची से हमला करने लगा, तब सोहनलाल अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच बैरक में उपस्थित अन्य जवान मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। सोहनलाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।


Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति