वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन का आयोजन: संस्थापक स्व. मांगेराम की पुण्यतिथि पर चिकित्सा और परामर्श शिविर लगाया गया

रायपुर में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संस्थापक स्व. मांगेराम की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

Updated On 2025-10-13 14:27:00 IST

स्व. मांगेराम की चित्र पर माल्यार्पण करते पदाधिकारी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के संस्थापक स्व. मांगेराम की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा और प्रदेश महासचिव डॉ. सुनील कुमार ओझा ने बताया कि यह उनके संगठन का 140वाॅं नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर है। यह चिकित्सा शिविर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। भविष्य में और भी चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाएंगे। आज के शिविर में 180 से छात्रों, अभिभावकों एवं मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त गया।

एसके केयर हॉस्पिटल के सीईओ डाॅ. सुनील कुमार ओझा को चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए विप्र गौरव सम्मान एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. जया बाजपेयी, डॉ. पूजा आहूजा द्वारा परीक्षण उपरांत परामर्श, पैथोलॉजिस्ट कामिनी ध्रुव, फर्मासिस्ट केनिता साहू, शीतल साहू, ललित सेठी, सेवक साहू द्वारा रक्त शर्करा, ब्लड प्रेशर जांच, दवा वितरण आदि सहयोग हेतु सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया। शिविर में निशुल्क दवा वितरण श्रेयांश एंड जी एस फाउंडेशन की ओर से किया गया। 


होम्योपैथी दवाइयों का किया गया वितरण
इस चिकित्सा शिविर में होम्योपैथी विशेषज्ञ डाॅ. शोभना तिवारी ने जांच कर होम्योपैथी दवाईयां वितरित की। उनके सहयोग हेतु सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया। छत्रपति शिवाजी विद्यालय प्रबंधन के सक्रिय सहयोग हेतु संचालक मुकेश शाह, प्राचार्य रशीदा फाजली, पार्वती देवांगन, नीना शर्मा, दुर्गा यादव, कृष्णा विशाल, तिलक यादव आदि सहयोगी स्टाफ को सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया। 

ये पदाधिकारी और लोग रहे उपस्थित
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, महासचिव अजय अवस्थी, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, विद्या भट्ट, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा वीणा ठाकुर, सतीश शर्मा, राघवेन्द्र पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, उमेश शर्मा, श्याम तिवारी आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News