आदिवासी महिला के घर घुसी भीड़: 23 लोगों के खिलाफ की शिकायत, मारपीट और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
मोहला में आदिवासी महिला ने 23 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेता का जुलूस निकालकर थाने ले जाते हुए लोग
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में बीते दिनों कांग्रेस नेता महिला पंचायत सचिव के घर घुस गया था। इस दौरान पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले किया था। वहीं अब मामले में पीड़ित महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए 23 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने सभी लोगों पर जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार,पूरा मामला 23 सितंबर देर रात का है। जहां के अंबागढ़ चौकी नगर में निवासरत आदिवासी समाज की महिला के घर कांग्रेस नेता पकड़ा गया था। घटना के बाद से आदिवासी गोंड समाज दो राय में बट गया है।घटना के दो दिन बाद दो बच्चों के साथ अकेली रहने वाली महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने लोगों के ऊपर जबरदस्ती घर में घुसने का आरोप लगाया है। मामले में जिन 23 लोगों के ऊपर आरोप लगे हैं वे कांग्रेस- भाजपा के स्थानीय नेता समाज के प्रतिनिधि हैं।
23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित महिला ने घटना को लेकर थाने पहुंचकर 23 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है। शिकायत पत्र में महिला ने अंकित किया है कि, उसके शिक्षक पति के साथ उसका तलाक हो गया है। 23 सितंबर को उसकी तबीयत खराब थी जिसकी सूचना महिला ने अपने रिश्तेदार जीजा और कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष एवं गोड समाज के संभागीय सचिव कुमार कोरैटी को दिया। कुमार कुरैटी खबर मिलते ही अंबागढ़ चौकी नगर पहुंचकर उसके लिए मेडिकल से दवाई लाया दोनों घर में बैठे थे। इसी बीच कई लोगों ने उसके घर पर हल्ला बोल दिया।
लाठी- डंडा लेकर पहुंचने का आरोप
उस समय वे लोग डर के मारे अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिए। महिला का आरोप है कि, जब वे लोग घर की खिड़की से बाहर झांक कर देखे तो भीड़ की शक्ल में विभिन्न जगह से पहुंचे बाहरी लोग हाथ में लाठी- डंडा पकड़े हुए थे लगभग 2 घंटे तक उत्पादन मचाने के बाद 11:30 बजे के बीच उसके घर में अंबागढ़ चौकी पुलिस बल प्रवेश करते हुए दरवाजा खुलवाया और सभी एक साथ अंदर घुस गए।
पुलिस की सतर्कता से बची जान - पीड़िता
महिला ने बताया कि, पुलिस नहीं पहुंचती तो हो अप्रिय घटना घाट सकती थी। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त बेहद संख्या में विभिन्न जगहों से लोग वहां पहुंचे हुए थे। बताया गया कि, अगर उस वक्त वहां अंबागढ़ चौकी पुलिस मौजूद नहीं रहती तो आक्रोशित लोग मौत का तांडव भी खेल सकते थे।