शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 शिक्षकों को किया निलंबित, दो नशे में पहुंचे थे स्कूल, एक पर निर्वाचन काम में लापरवाही के आरोप

बलौदा बाजार जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यहां के दो शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे जबकि एक पर निर्वाचन काम में लापरवाही के आरोप हैं।

Updated On 2025-11-21 11:49:00 IST

सिमगा ब्लॉक के तीन शिक्षकों को किया गया निलंबित 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर तीन शिक्षकों को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। सिमगा ब्लॉक के दो शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे जबकि एक शिक्षक पर निर्वाचन काम में लापरवाही करने के आरोप लगे हैं।

दरअसल, मोटियारीडीह प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक उमेश कुमार वर्मा और सहायक शिक्षक संदीप कुमार साहू शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद वे स्कूल में अनुपस्थित भी पाए गए थे। वहीं मामले में शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की है। तीसरे मामले में दर्रीपारा केसदा प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक मिथलेश कुमार वर्मा को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।



Tags:    

Similar News