मनाई गई ठेंगड़ी जयंती: स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का दिया गया संदेश, राष्ट्रनिर्माण की दिशा में नई चेतना का संकल्प

भारतीयता के संवाहक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर 10 नवंबर को स्वदेशी जागरण मंच ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-11-10 19:06:00 IST

स्वदेशी जागरण मंच

अनिल सामंत- जगदलपुर। राष्ट्रऋषि, प्रखर विचारक और भारतीयता के संवाहक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच, बस्तर विभाग द्वारा 10 नवंबर को स्थानीय बस्तर चेंबर भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रमुख यज्ञ दत्त रहे। उन्होंने कहा कि, ठेंगड़ी जी ने अपने जीवन में मजदूर, किसान, व्यापारी और युवाओं में राष्ट्र चेतना और सामाजिक समरसता का बीज बोया। वक्ताओं डॉ राम राकेश जांगिड़ (संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, बस्तर संभाग), मालिना हालदार और अनिल शुक्ला ने ठेंगड़ी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन देवेंद्र देवांगन और आभार प्रदर्शन किशोर पारख ने किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ठेंगड़ी जी ने दिखाया आत्मनिर्भर भारत का मार्ग
ठेंगड़ी जी का जीवन दर्शन केवल संगठन निर्माण का नहीं, बल्कि राष्ट्र को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने का प्रेरक सूत्र है। उनकी सोच ने स्वदेशी,श्रम और समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया। वक्ताओं ने कहा कि ठेंगड़ी जी की शिक्षाएँ आज भी युवाओं के लिए राष्ट्र समर्पण की अमिट प्रेरणा हैं।

Tags:    

Similar News