टी-20 में दलालों का दांव पड़ा उल्टा: मुनाफा तो छोड़िए, दे रहे डिस्काउंट का ऑफर

शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच का क्रेज इस बार दर्शकों के सिर से उतर चुका है।

Updated On 2026-01-19 10:20:00 IST

शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)

ललित राठोड़ - रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच का क्रेज इस बार दर्शकों के सिर से उतर चुका है। पिछले वनडे मैच और इस टी-20 मैच के हालात में जमीन-आसमान का अंतर है। पिछली बार महज 15 मिनट में 48 हजार टिकट सोल्ड आउट हो गए थेए इस बार बुकिंग शुरू होने के 4 दिन बाद भी वेबसाइट पर टिकट आसानी से उपलब्ध हैं। पिछले मैच में हुई भारी कालाबाजारी और टिकटों के 5 से 10 गुना महंगे दामों में बिकने के ट्रेंड को देखते हुए, दलालों ने इस बार भी मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में हजारों टिकट खरीद लिए हैं, लेकिन इस बार पूरा खेल पलट गया है। मांग कम होने और ऑनलाइन टिकटों की उपलब्धता ने कालाबाजारी के गणित को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। हरिभूमि ने जब इस मामले में टिकट दलालों से बातचीत की तो उनकी हताशा साफ नजर आई।

दलालों का कहना है कि, वे इस बार टिकटें खरीदकर बुरे फंस चुके हैं। उन्होंने माना कि अगर समय रहते टिकट नहीं बिके तो उन्हें माना कि अगर समय रहते टिकट नहीं बिके तो उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि खरीदार न मिलने से परेशान दलाल अब सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रेट से भी कम दाम पर टिकट बेचने को तैयार हैं। वे लगातार पोस्ट और स्टोरी डालकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, क्योंकि वही टिकटें वेबसाइट पर अब भी आधिकारिक कीमत में उपलब्ध हैं।

टिकट ले लो, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा
टिकट खपाने के लिए दलाल और मुनाफाखोर अब सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं। वे हर दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्स एप ग्रुप्स पर पोस्ट डालकर सीधे टिकट बेचने की कोशिश कर रहे हैं। क्रिकेट से जुड़े किसी भी पेज या पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में जाकर ये लोग 'टिकट उपलब्ध है' का मैसेज कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जो दलाल पहले ब्लैक में 5-10 गुना दाम वसूलते थे, वे इस बार मूल कीमत पर ही टिकट देने को तैयार हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य अब किसी तरह अपनी लागत निकालना है।

चार दिन बाद भी हाउसफुल नहीं
टी-20 मैच के लिए टिकटों की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हुई थी। बुकिंग शुरू होने के चार दिन बाद भी आधिकारिक वेबसाइट ticketgenie.in पर 2000 से 3500 रुपए तक में टिकट आसानी से उपलब्ध हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 80 प्रतिशत टिकट ही बिक सके हैं, जबकि 20 प्रतिशत टिकट अब भी वेबसाइट पर उपलब्ध बताए जा रहे हैं।

फिजिकल टिकट का लालच और डिस्काउंट भी बेअसर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए करीब 50 हजार टिकट ऑनलाइन बेचे गए हैं। दलालों ने मुनाफे की उम्मीद में बुकिंग शुरू होते ही थोक में टिकट खरीद लिए, लेकिन अब जब दर्शकों का रुझान कम देखा तो मैच से पांच दिन पहले ही दलालों ने सरेंडर कर दिया है। हरिभूमि से बातचीत के दौरान एक दलाल ने बताया कि वह 2000 से 3500 रुपए वाले टिकट, उनकी तय कीमत से 100 रुपए कम में देने को तैयार है। दलाल ने यह भी ऑफर दिया कि आप जिस स्टैंड की टिकट मांगेंगे, मिल जाएगा। ग्राहकों को लुभाने के लिए दलाल अब फिजिकल टिकट का हवाला दे रहे हैं। उनका तर्क है कि ऑनलाइन टिकट लेने पर काउंटर पर लंबी लाइन में लगकर फिजिकल टिकट कलेक्ट करना पड़ता है, जबकि वे सीधे हाथ में टिकट दे रहे हैं, जिससे लाइन में लगने का झंझट नहीं रहेगा। बावजूद इसके टिकट के खरीदार नहीं मिल रहे हैं, जिससे दलालों की परेशानी और नुकसान का डर बढ़ता जा रहा है।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का डिजिटल मॉडल: सरकार की पारदर्शी नीति देशभर में मिसाल, किसान सम्मान का नया अध्याय शुरू

रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट: जालसाजों ने पखवाड़ेभर किया परेशान, ठग लिए सवा करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी की राजस्थान में मौत: गुम इंसान तलाशने गए थे, कुत्तों से बचने के लिए दौड़े तो ट्रक की चपेट में आए