आबकारी की रेड: ज्यादा कीमत पर शराब बेचता पकड़ा गया सेल्समैन, किया गया बर्खास्त

शराब की ओवर रेटिंग तथा अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो कोचियों के कब्जे से 15.48 लीटर शराब जब्त की है।

Updated On 2026-01-19 13:43:00 IST

शराब की ओवर रेटिंग सेल्समैन सेवा से बर्खास्त

रायपुर। शराब की ओवर रेटिंग तथा अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ आ बकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो कोचियों के कब्जे से 15.48 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने एक सेल्समैन को तय कीमत से ज्यादा दाम पर शराब बेचने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

आबकारी विभाग की टीम ने तिल्दा खरोरा के टंडवा शराब दुकान में तय कीमत से ज्यादा दाम पर शराब बेचने के आरोप में करण रात्रे को मौके पर ही बर्खास्त कर दिया। आबकारी विभाग की टीम को करण द्वारा ओवर रेटिंग कर शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद आबकारी विभाग के टीम में शामिल एक आबकारी अधिकारी ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंचा। करण ने आबकारी अधिकारी से शराब की तय कीमत से ज्यादा पैसों की मांग की

दो शराब कोचियों के घर छापा
तिल्दा तथा खरोरा थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री करने की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने तिल्दा में नंदकुमार धृतलहरे की घर में दबिश देकर 42 पौवा देशी शोले शराब जब्त की। इसी तरह खरोरा, बुड़ेनी में प्रकाश पारधी के घर में दबिश देकर 44 पौवा देशी शराब जब्त की है। दोनों आरोपियों को आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।


Tags:    

Similar News

निर्माणाधीन गौरव वाटिका पहुंचे केदार कश्यप: 3 करोड़ में हो रहा निर्माण, प्रकृति की गोद में चैन की सांस ले पाएंगे जगदलपुरवासी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का डिजिटल मॉडल: सरकार की पारदर्शी नीति देशभर में मिसाल, किसान सम्मान का नया अध्याय शुरू