कोल परिवहन को लेकर विवाद: समझौते के लिए रायगढ़ से ओडिशा गए ट्रांसपोटर्स के साथ मारपीट, दर्जन भर लोगों पर FIR दर्ज
कोल परिवहन को लेकर ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों ने रायगढ़ के कुछ ट्रांसपोटर्स के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
रायगढ़ के ट्रांसपोटर्स के साथ मारपीट
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोल परिवहन को लेकर ओडिशा सीमा पर तनाव भड़क गया है। बीजेएमएस यूनियन द्वारा छत्तीसगढ़ की गाड़ियों को समझौते से कम लोडिंग देने व प्रति वाहन 4 सौ रूपए लिये जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों ने रायगढ़ के कुछ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद तमनार पुलिस ने ओडिशा यूनियन के दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि, पूर्व में दोनों पक्षों के बीच लोडिंग को लेकर समझौता हुआ था। समझौते के तहत छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टरों को 33 प्रतिशत लोडिंग देने पर सहमति बनी थी। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि, ओडिशा पक्ष समझौते का पालन नहीं कर रहा है। मारपीट होने के तमनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संजय अग्रवाल, सतीश चौबे, प्रभा शाही, शंकर अग्रवाल, आशीष यादव सहित अन्य ट्रांसपोर्टर ओड़िशा गये थे। जहां समझौते के अनुसार छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टरों को 33 प्रतिशत लोडिंग नहीं दिये जाने तथा ओड़िशा यूनियन द्वारा 4 सौ रूपए प्रति गाड़ी लिये जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
100 से अधिक लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप
रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि यदि ओडि़शा में 4 सौ रूपए लिया जावेगा तो छत्तीसगढ़ में भी ओडि़शा की गाड़ियों से राशि ली जाएगी। दोनों मुद्दों को लेकर हो रही टपरिया बार्डर पर चल रही बहस ने उस वक्त झगड़े का रूप ले लिया, जब गोपाल, धीरेन्द्र, विपिन, धनी, तेजराम और 100 से अधिक लोग शंकर अग्रवाल के साथ हाथापाई पर उतर आए।
पुलिस ने मामले को करवाया शांत
इधर तमनार थाने में सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम दलबल के साथ तत्काल टपरिया के लिए रवाना हुई। वहीं रायगढ़ से भी अनुप बंसल, हरमीत घई सहित अन्य ट्रांसपोर्टर टपरिया पहुंचे। तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ने दोनों पक्षों को समझाईश देते हुए माहौल को शांत करवाया।