NSUI ने किया कांकेर मैराथन का आयोजन: विधायक देवेंद्र यादव के साथ शहरवासियों ने लगाई दौड़, नशा मुक्ति का दिया संदेश

नशा के बढ़ते प्रभाव के विरुद्ध समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला एनएसयूआई की ओर से रविवार को नरहरदेव मैदान में कांकेर मैराथन का आयोजन किया गया।

Updated On 2026-01-19 14:29:00 IST

प्रतिभागियों को पुरष्कृत करते विधायक देवेंद्र यादव

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। नशा के बढ़ते प्रभाव के विरुद्ध समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला एनएसयूआई की ओर से रविवार को नरहरदेव मैदान में कांकेर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्रों व नागरिकों ने हिस्सा लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी उपस्थित रहीं और उन्होंने मैराथन धावकों के साथ सहभागिता कर उनका उत्साहवर्धन किया।

विधायक मंडावी ने कहा कि नशा समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा मिलती है। एनएसयूआई द्वारा नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 


मैराथन में युवाओं को नशा मुक्त होने का दिया संदेश
नेताओं ने मैराथन में शामिल युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। यदि युवा वर्ग नशा से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ता है तो समाज स्वतः ही स्वस्थ और सशक्त बनेगा। मैराथन के दौरान नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो, स्वस्थ युवा, सशक्त भारत जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सभी प्रतिभागियों और आयोजकों ने नशा मुक्त कांकेर और नशा मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को दोहराया। 


ये वरिष्ठ लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जनक नंदन कश्यप, जिलाध्यक्ष बसंत यादव, नरेश ठाकुर, नरेंद्र यादव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोमती सलाम, जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र नायक, एनएसयूआई कांकर अध्यक्ष सुमीत राय मौजूद रहे। 


Tags:    

Similar News

निर्माणाधीन गौरव वाटिका पहुंचे केदार कश्यप: 3 करोड़ में हो रहा निर्माण, प्रकृति की गोद में चैन की सांस ले पाएंगे जगदलपुरवासी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का डिजिटल मॉडल: सरकार की पारदर्शी नीति देशभर में मिसाल, किसान सम्मान का नया अध्याय शुरू