छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी की राजस्थान में मौत: गुम इंसान तलाशने गए थे, कुत्तों से बचने के लिए दौड़े तो ट्रक की चपेट में आए

तखतपुर थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान के भरतपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कुत्ते से बचने की कोशिश में वे ट्रक की चपेट में आ गए।

Updated On 2026-01-19 13:16:00 IST

थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा

टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में पुलिस विभाग से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा शासकीय कर्तव्य के तहत गुम इंसान की पता-साजी करने राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान वहां सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद से उनके परिवार, सहकर्मियों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। नंदलाल पैकरा को एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

कुत्ते से बचने की कोशिश में हुआ हादसा
गौरतलब है कि, नंदलाल पैकरा राजस्थान के भरतपुर जिले में गुम इंसान की पता-साजी करने गए हुए थे। जहां एक ढाबे के पास उन पर कुत्तों ने हमला करने की कोशिश की, जिससे उन्होंने बचने के कोशिश की। दरअसल, पैकरा कुत्तों को रोटी खिला रहे थे और अचानक कुत्तों ने झपट्टा मार दिया। जिसके बाद पैकरा ने कुत्तों से बचने के लिए भागने लगे। इस कारण अचानक ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस महकमे में शोक का माहौल
आपको बता दें कि, पैकरा मुंगेली जिले के जरहागांव थाना के प्रभारी थे और उनकी पत्नी तखतपुर में शिक्षिका है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। इस घटना पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि, थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ यात्रा पर थे और हादसे की सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसके साथ ही आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का डिजिटल मॉडल: सरकार की पारदर्शी नीति देशभर में मिसाल, किसान सम्मान का नया अध्याय शुरू

रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट: जालसाजों ने पखवाड़ेभर किया परेशान, ठग लिए सवा करोड़ रुपए