गणित, विज्ञान, इंग्लिश शिक्षकों के सौ पदों पर होगी भर्ती: 33 आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त हैं पद, नवंबर में ही मंगाए जाएंगे आवेदन
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों से नवंबर में ही निकाला जाएगा विज्ञापन, आवेदन भी इसी माह प्रारंभ होंगे। शिक्षकों के नौकरी छोड़े जाने के कारण ये पद रिक्त हुए हैं।
स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल
रायपुर। जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इन रिक्त पदों के लिए नवंबर माह में ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा माह से ही आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जाएगी ताकि विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन का कार्य बाधित ना हो। रायपुर जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय योजना के अंतर्गत 36 शालाएं हैं। इनमें से 33 इंग्लिश माध्यम हैं, जबकि शेष 3 हिंदी माध्यम हैं। रिक्त पद इंग्लिश माध्यम विद्यालयों के हैं। इन स्कूलों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय योजना में शामिल किए जाने के दौरान यहां संविदा भर्ती हुई थी। सत्र 2021-22 और 2022-23 में ये भर्तियां की गईं।
संविदा पदों पर नियुक्त हुए शिक्षकों ने अन्य जगह नियुक्ति होने, अपने गृहग्राम में ही पदस्थापना मिलने अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ दी है। इसके बाद रायपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों के 100 से अधिक पद रिक्त हो गए हैं। पद रिक्त रहने के कारण अध्ययन-अध्यापन संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। परिणाम सुधारने इन पदों पर अब जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।
खराब रहे हैं तिमाही के परिणाम
बीते माह हुई तिमाही परीक्षा के परिणाम विशेष अच्छे नहीं रहे हैं। जिले में आधे से अधिक छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं। जिन स्कूलों के परिणाम खराब रहे हैं, उनके प्राचार्य को नोटिस भेजा गया है। स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के परिणाम भी अपेक्षा अनुरूप नहीं रहे हैं। इन सब स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द भर्ती की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेवा शर्तों और योग्यता मापदंड में अधिक परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पिछले भर्ती के वक्त योग्यता के जो मापदंड निर्धारित थे, वे ही इस भर्ती में भी लागू होंगे।
महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त
गणित, विज्ञान, इंग्लिश सहित अन्य विषयों के पद भी रिक्त हैं। हिंदी, सामाजिक विज्ञान जैसे अपेक्षाकृत सरल विषयों का अध्यापन अन्य विषयों के शिक्षक द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन कुछ विषयों को लेकर दिक्कत का सामना विद्यालय प्रबंधन कर रहे हैं। नवीन भर्ती के बाद अतिरिक्त अध्यापन कर रहे शिक्षकों को राहत मिलेगी। वेतनमान भी अन्य संविदा शिक्षकों के समकक्ष ही रहेगा।