सरगुजा में दवा घोटाला: बिना बिल और वाउचर के खरीद ली गईं 30 लाख की दवाइयां
अंबिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में बिना बिल और वाउचर के 69 मेडिकल स्टोर्स से करीब 30 लाख रुपए की दवाइयां खरीदी गई हैं।
शासकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के नवापारा शासकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवाओं की खरीदी में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बिना बिल और वाउचर के 69 मेडिकल स्टोर्स से करीब 30 लाख रुपए की दवाइयां खरीदी गई हैं। जिसकी पुष्टि सरगुजा संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने की है। विभाग ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
बिल और वाउचर नहीं किए गए प्रस्तुत
संयुक्त संचालक ने बताया कि, दवाइयों की खरीद-फरोख्त में नियमों की अनदेखी की गई है। सिर्फ रजिस्टर में एंट्री दिखाकर दवाइयों की खरीदी दर्शाई गई है। जबकि आवश्यक बिल और वाउचर प्रस्तुत नहीं किए गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि, प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई।
पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर उठे सवाल
स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल का गठन किया है। यदि जांच में अनियमितता की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। स्थानीय स्तर पर इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि, विभाग इस गड़बड़ी पर कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और क्या दोषियों तक जांच की आंच पहुंचती है।