खाना न बनाने पर पत्नी की हत्या: पीट-पीटकर लेली जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर में खाना न बनाने की बात पर पति ने की थी पत्नी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने फरार आरोपी अतवार सिंह को पकड़ा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-22 09:45:00 IST

कोतवाली थाना सूरजपुर

नौशाद अहमद - सूरजपुर। एक हैरान कर देने वाली घटना में सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्ठापारा में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अतवार सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

खाना न बनाने पर भड़का पति
मामले में बताया गया कि बीती रात आरोपी अतवार सिंह ने खाना न बनने की बात को लेकर पत्नी से झगड़ा किया, विवाद बढ़ने पर उसने लकड़ी के डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने अतवार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है, फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है और आगे की विवेचना जारी है।

Tags:    

Similar News