युवाओं के लिए खुशखबरी: ए आज़ाद फाउंडेशन ने शुरू की मुफ़्त CGPSC और व्यापम कोचिंग की सुविधा

जिला प्रशासन और SECL भटगांव के सहयोग से 'ए आज़ाद फाउंडेशन' के द्वारा युवाओं के लिए मुफ़्त CGPSC और व्यापम कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है।

Updated On 2025-11-09 20:04:00 IST

CGPSC और व्यापम कोचिंग सेंटर 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। जिला प्रशासन और SECL भटगांव के सहयोग से 'ए आज़ाद फाउंडेशन' के द्वारा युवाओं के लिए मुफ़्त CGPSC और व्यापम कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है। इस कोचिंग की शुरुआत SECL के CSR फंड से की गई है। ताकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।

शुरुआत में ही 125 विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है, जिससे इस पहल की लोकप्रियता साफ़ झलकती है। अब तक जिले के बच्चों को इस तरह की तैयारी के लिए अंबिकापुर या बिलासपुर जैसे बड़े शहरों तक जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें अपने ही गांव में उच्चस्तरीय कोचिंग मिल सकेगी। इससे न सिर्फ़ छात्रों को घर से दूर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। बल्कि, परिजनों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। 

छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के देंगे मार्गदर्शन
कोचिंग में पढ़ाने के लिए अनुभवी और एक्सपर्ट शिक्षकों की टीम तैयार की गई है, जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए मार्गदर्शन देगी। यह पहल ग्रामीण युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है। जिससे अब जिले के छात्र भी बेहतर मार्गदर्शन के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकेंगे। 


Tags:    

Similar News