सुकमा में CSC केंद्रों पर गिरी गाज: नियमों की अनदेखी पर 73 सीएससी आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त

सुकमा जिले में चल रहे 73 कॉमन सर्विस सेंटर नियमों की अनदेखी करते पाए गए हैं। इस पर मुख्य कार्यालय दिल्ली ने इनकी सीएससी आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है।

Updated On 2026-01-06 14:01:00 IST

कॉमन सर्विस सेंटर

लीलाधर राठी- सुकमा। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिल्ली मुख्य कार्यालय ने जिले में मानक विहीन और नियमों के विरुद्ध चल रहे केंद्रों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सुकमा जिले के 73 सीएससी आईडी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इस कार्रवाई से जिले के सीएससी संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जांच में खुली पोल: न ब्रांडिंग, न रेट चार्ट
सीएससी के जिला प्रबंधक शेख शाहरुख ने बताया कि, जिले में लंबे समय से केंद्रों की कार्यप्रणाली की निगरानी की जा रही थी। जांच के दौरान पाया गया कि कई केंद्र निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। प्रमुख अनियमितताओं में बिना किसी स्थायी कार्यालय/केंद्र के संचालन, अनिवार्य 'कॉमन ब्रांडिंग' और बैनर का अभाव, केंद्रों पर रेट चार्ट का प्रदर्शित न होना, सीएससी आईडी के बजाय अन्य माध्यमों से लेनदेन शामिल हैं।

संचालन के लिए अब ये नियम होंगे अनिवार्य
जिला प्रशासन और सीएससी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि, भविष्य में केवल वही केंद्र चलेंगे जो इन शर्तों को पूरा करेंगे। केंद्र का एक निश्चित और स्थायी स्थान होना अनिवार्य है। मानक ब्रांडिंग- बैनर केवल लटकाना या चिपकाना पर्याप्त नहीं होगा, उसे फ्रेम कराकर सही तरीके से लगाना होगा। इसमें स्टेट लोगो और सीएससी आईडी स्पष्ट होनी चाहिए। पारदर्शिता-केंद्र पर सरकार द्वारा निर्धारित रेट चार्ट प्रमुखता से लगा होना चाहिए। सुरक्षा मानक-सभी वीएलई (VLE) के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

बंद आईडी कैसे होंगी शुरू?
जिन संचालकों की आईडी बंद की गई है, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे उपर्युक्त सभी मानकों को पूरा करें और साक्ष्यों के साथ तुरंत जिला प्रबंधक से संपर्क करें। सभी मानकों के भौतिक सत्यापन और पूर्ण अनुपालन के बाद ही आईडी को पुनः सक्रिय करने पर विचार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News

बस्तर के लाल ने कोटा में जगाई अपनी अलख: शिक्षक मनीष कुमार अहीर 'हरित योद्धा' सम्मान से हुए सम्मानित

अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान