अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

सुकमा जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी के मुख्य आतिथ्य में केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

Updated On 2026-01-07 18:36:00 IST

महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ग्राम पंचायत अधिकारीरास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। पिछले एक दशक (10 वर्षों) से अधूरा पड़ा उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन आखिरकार जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी के मुख्य आतिथ्य में केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को अब घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान
अधिकारीरास पंचायत के ग्रामीणों के लिए गादीरास या सुकमा मुख्यालय जाना काफी चुनौतीपूर्ण था। दूरी अधिक होने के कारण मरीजों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सालों से इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। ग्रामीणों की इस पीड़ा को समझते हुए दीपिका सोरी ने विशेष रुचि ली और भवन को पूर्ण करवाकर उसे चालू करवाया।

भावुक हुए ग्रामीण, जनप्रतिनिधि का जताया आभार
उद्घाटन के दौरान जब सुश्री सोरी ने फीता काटा, तो ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने सुश्री सोरी और प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया। दीपिका सोरी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी यह मांग वर्षों से लंबित थी। हमारा लक्ष्य है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी त्वरित इलाज मिले। आज इस केंद्र के शुरू होने से अधिकारीरास के लोगों को अब कोसों दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आर.के. सिंह, स्थानीय सरपंच सुंदर नाग, मोती राम, मोहन राम सहित क्षेत्र के पटेल, पेरमा और पुजारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और सुपरवाइजरों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Tags:    

Similar News

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर

इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी