रिश्वतखोरी पर ACB का एक्शन: महिला एवं बाल विकास विभाग का बाबू 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जशपुर जिले में ACB की टीम ने सहायक ग्रेड- 02 के पद पर पदस्थ गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Updated On 2026-01-08 19:45:00 IST

ACB की गिरफ्त में रिश्वतखोर बाबू  

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने सहायक ग्रेड- 02 के पद पर पदस्थ गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए लिपिक ने विभाग में पदस्थ एक भृत्य के कथित ट्रांसफर के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ठीक भृत्य से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी लिपिक इससे पहले भी ट्रांसफर के नाम पर 30 हजार रुपए ले चुका था। आरोप है कि जब भृत्य ने बाकी पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसकी पल्सर बाइक जबरन अपने पास रख ली थी। 

ट्रेप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। 

Tags:    

Similar News

अकलवारा में भागवत महापुराण का पंचम दिन: आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा - दान करने से धन की शुद्धि होती है

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी: 15 लाख रुपए नगद और 4 किलो सोना ले उड़े, पांच लोग पकड़े गए

आंबेडकर हॉस्पिटल में क्रिटिकल हार्ट सर्जरी: पंपिंग क्षमता बच गई थी केवल 20%, पैरों की नस के माध्यम से बचाई गई जान