इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी

इंदौर हादसे के बाद विधायक किरण देव ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Updated On 2026-01-08 19:07:00 IST

विधायक किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण 

अनिल सामंत- जगदलपुर। इंदौर में अशुद्ध पानी पीने से 18 लोगों की मौत के बाद देशभर में पेयजल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधि भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। नागरिकों को सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने गुरुवार सुबह नगर निगम क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली, जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया, सफाई व्यवस्था और वितरण प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित अंतराल पर गुणवत्ता परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं हो सकता।


गड़बड़ी पाए जाने जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई- विधायक किरण देव
निरीक्षण के दौरान विधायक किरण देव ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल आपूर्ति से जुड़े सभी तकनीकी और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन हो तथा जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

साफ-सफाई को लेकर हुई खबर हुई थी प्रकाशित
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से जगदलपुर के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति, पाइपलाइन की स्थिति और साफ-सफाई को लेकर मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही हैं। इन खबरों में जल शुद्धता, पाइपलाइन लीकेज और संभावित प्रदूषण जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए हैं। ऐसे में इस निरीक्षण को इन्हीं रिपोर्टों के प्रति प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि स्तर पर आई गंभीर प्रतिक्रिया के रूप में भी देखा जा रहा है। 


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, जलप्रदाय समिति के सभापति सुरेश गुप्ता, निर्मल पाना ग्राही, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, नरसिंह राव, श्याम सुंदर, गौतम पाना ग्राही, मनोहर तिवारी, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, संजीव कर्ण सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News

अकलवारा में भागवत महापुराण का पंचम दिन: आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा - दान करने से धन की शुद्धि होती है

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी: 15 लाख रुपए नगद और 4 किलो सोना ले उड़े, पांच लोग पकड़े गए

आंबेडकर हॉस्पिटल में क्रिटिकल हार्ट सर्जरी: पंपिंग क्षमता बच गई थी केवल 20%, पैरों की नस के माध्यम से बचाई गई जान