भदौरिया से मिले मिले भाजपाई: बोले- आपका निस्वार्थ सेवा भाव कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत

बस्तर सांसद के प्रतिनिधि और सुकमा के वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सिंह भदौरिया को भाजपाइयों ने उनके जनमदिवस पर शुभकामनाएं दीं।

Updated On 2026-01-08 19:33:00 IST

वरिष्ठ नेता अरुण सिंह भदौरिया को भाजपाइयों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

लीलाधर राठी- सुकमा। सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया के जन्मदिवस पर सुकमा स्थित उनके निवास पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जन्मदिवस समारोह सादगीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, जहां संगठन से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सक्रिय सार्वजनिक जीवन की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि, अरुण सिंह भदौरिया का अनुभव, मार्गदर्शन और संगठन के प्रति समर्पण यूं ही निरंतर बना रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा, सरल व्यवहार और सशक्त नेतृत्व संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि, भदौरिया का सहज स्वभाव और निस्वार्थ सेवा भाव प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने संगठनात्मक एकता, अनुशासन और जनहित के मुद्दों पर हमेशा स्पष्ट व सकारात्मक दिशा प्रदान की है, जिसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है।

पत्रकारों का उपहार में भेंट की डायरी
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अरुण सिंह भदौरिया ने स्थानीय पत्रकारों से भी सौहार्द्रपूर्ण भेंट-मुलाकात की। नववर्ष के अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को उपहार स्वरूप डायरी भेंट कर शुभकामनाएं दीं और मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए निष्पक्ष एवं सकारात्मक पत्रकारिता के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अरुण सिंह भदौरिया के उज्ज्वल भविष्य, सतत सफलता और जनसेवा के पथ पर निरंतर सक्रिय रहने की कामना की।

Tags:    

Similar News

अकलवारा में भागवत महापुराण का पंचम दिन: आचार्य बिरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा - दान करने से धन की शुद्धि होती है

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की चोरी: 15 लाख रुपए नगद और 4 किलो सोना ले उड़े, पांच लोग पकड़े गए

आंबेडकर हॉस्पिटल में क्रिटिकल हार्ट सर्जरी: पंपिंग क्षमता बच गई थी केवल 20%, पैरों की नस के माध्यम से बचाई गई जान