शालेय शिक्षक संघ का शिविर: 75% दिव्यांग राज्यपाल अवार्डी शिक्षिका हिम कल्याणी ने 5वीं बार किया रक्तदान
बेमेतरा में शालेय शिक्षक संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 75 फीसदी दिव्यांग शिक्षिका हिम कल्याणी ने 5वीं बार रक्तदान किया।
दिव्यांग शिक्षिका हिम कल्याणी ने 5वीं बार किया रक्तदान
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमतरा में सराहनीय पहल करते हुए स्व. सुभाष मिश्रा के स्मृति में शालेय शिक्षक संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका हिम कल्याणी ने 5वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट के साथ हेलमेट प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शासकीय प्राथमिक शाला अकोला विकासखंड साजा की प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा पाँचवी बार रक्तदान की। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रधान पाठिका हिम कल्याणी सिन्हा 75 फीसदी दिव्यांग है, चलने में असक्षम है फिर भी स्वयं से शिविर में पहुंचकर रक्तदान करती है। उनके इस जज्बे से हर क़ोई प्रेरणा लेते है।
रक्तदान, जीवन दान, महादान है- प्रधान पाठिका हिम कल्याणी
प्रधान पाठिका हिम कल्याणी ने कहा- रक्तदान, जीवन दान, महादान है, हमारी छोटी सी योगदान से यदि किसी की जीवन बच सकती है। इस पुण्य कार्य में सभी को सहभागिता देनी चाहिए जिससे हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में लोंगो की मदद कर सके साथ ही शरीर को इसका लाभ भी है रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है जिससे हार्ट का खतरा घटता है, शरीर में नए रक्त सेल्स बनाता है जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है,
ये रहे मौजूद
शिविर में गिरीश मिश्रा, निराकार पाण्डेय, प्रदीप और वीनू का विशेष सहयोग मिलता है। हिम कल्याणी सिन्हा वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं। रक्तदान शिविर में डाकवर ठाकुर, दुर्गेश यादव, हीराराम सिन्हा, बलराम साहू, बृजमोहन सिन्हा सहित अन्य ने भी रक्तदान किया।